Expressway Accident : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस-कार में टक्कर, जिंदा जले 5 लोग
Mathura Yamuna Expressway Accident :
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ l यहां एक बस में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दिया l टक्कर इतना तेज था कि जोर की आवाज के साथ (Expressway Accident ) दोनों गाड़ियों में आग लग गई l इस हादसे के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे l ये लोग तो शीशे तोड़ कर कूद गए और उनकी जान बच गई l जबकि कार में सवार पांच लोगों को बाहर निकलने का मौका ही (Expressway Accident) नहीं मिला l ऐसे में यह सभी लोग कार के साथ जिंदा जल गए l
You May Also Like
यह हादसा मथुरा के महावन थाना क्षेत्र मेंमाइलस्टोन संख्या 116 से 117 के बीच में हुआ l सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग को तो काबू कर लिया, लेकिन इतने समय में दोनों गाड़ियां जलकर ढांचे में तब्दील हो चुकी थीं l वहीं कार में पांच लोगों समेत उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया l इसी प्रकार बस में सवार लोगों का भी सामान जलकर खाक हो गया l पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार हुई बस बिहार से चलकर दिल्ली जा रही थी l
बस का टायर फटने के बाद हादसा
पुलिस ने बताया कि चलती बस में अचानक ड्राइवर की आंख लगी और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई l इससे टायर ब्रस्ट हो गया. चूंकि स्पीड कम थी, इस लिए बस तिरछी होकर खड़ी हो गई l इतने में पीछे से आई तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार ने आकर बस में टक्कर मार दिया और देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में आग लग गई l हादसे के बाद बस में सवार लोग जैसे तैसे शीशे तोड़ कर बाहर निकल गए, लेकिन कार में सवार लोगों को इतना भी मौका नहीं मिला l
कार सवार पांच लोगों की जिंदा मौत
पीछे आ रहे वाहनों में सवार लोगों ने बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कार में सवार सभी पांच लोग जल चुके थे l इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई l मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब घंटे भर के राहत कार्य के बाद आग बुझाने में सफलता मिली l मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में भी दी गई, लेकिन आखिर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची l
यह भी पढ़ें-दुनिया का सबसे डेंजरस पौधा, छूते ही मौत के करीब पहुंच जाता है इंसान, लोग हुए हैरान
Hindi khabar App– देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप