सुपरटेक ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक लगाने का काम शुरू, पलवल से नोएडा पहुंच रहा बारुद

Twin Tower Demolition: नोएडा में सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए पलवल से विस्फोटकों की पहली खेप पहुंच चुकी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिराने के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है। ऐसे में अब से 15 दिनों तक रोजाना 325 किलोग्राम विस्फोटक लाकर इन दोनों टॉवरों में लगाया जाएगा।
सुपरटेक ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक लगाने का काम शुरू
इस दौरान इन विस्फोटकों की सुरक्षा के लिए करीब 1 दर्जन पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिनकी निगरानी में ये विस्फोटक पलवल के नोएडा लाए जाएंगे और फिर एडिफिस के इंजीनियर्स इन्हें दोनों टॉवरों में बनाए गए छेद में फिट करेंगे।विस्फोटक लगाने के साथ ही शनिवार से ट्विन टावर के सामने की सड़क बंद कर दी गई है। वहां आमलोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। ट्विन टावर के बाहर पुलिस के जवान मुस्तैदी से कमान संभाल लिया है। वहीं, एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज में भी पुलिस के तीन-तीन सिपाही तैनात कर दिए गए हैं।
पलवल से नोएडा पहुंच रहा बारुद
बता दें कि ट्विन टावर के आसपास पुलिस के पेट्रोलिंग वाहनों ने दिन-रात गश्त शुरू कर दी है। ट्विन टावर में रोजाना 250 किलो विस्फोटक लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। दोनों टावर में 27 अगस्त तक कुल 3700 किलो विस्फोटक लगाए जाएंगे। कोर्ट के आदेश पर अंतिम ब्लास्ट की तिथि 28 अगस्त को तय की गई है। हालांकि अगर कोई तकनीकी बाधा आती है तो एडिफिस के पास सात दिन और समय होगा।
रिमोट के जरिए ही किया जाएगा ब्लास्ट
ट्विन टावर को शॉक ट्यूब सिस्टम से गिराया जाएगा। इसमें जितने भी विस्फोटक लगाए जा रहे हैं। उनको तार से जोड़ा जाएगा। इसे रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जाएगा। रिमोट के जरिए ही ब्लास्ट किया जाएगा। विस्फोट के बाद इमारत धीरे-धीरे नीचे आएगी और उसी जगह पर धराशायी हो जाएगी।