विराट नॉर्वो की डांस क्रू क्विक स्टाइल के साथ थिरके, बैट पकड़कर किया डांस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल (Quick Style) के साथ डांस किया. कोहली क्विक स्टाइल के साथ ‘स्टीरियो नेशन’ के गाने ‘इश्क’ पर थिरकते हुए नजर आए. विराट कोहली के इस डांस वीडियो को क्विक स्टाइल ग्रुप और कोहली के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक साथ शेयर किया गया है और साथ ही कैप्शन लिखा है, ‘जब क्विक स्टाइल से मिलेइस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, क्विक स्टाइल का एक मेंबर वीडियो की शुरुआत में एक क्रिकेट बैट उठाता है और वो यह नहीं जानता कि इसका क्या किया जाए. जिसके बाद सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहने कोहली आते हैं और उससे बैट मांगते हैं और फिर बल्ला पकड़कर स्टेप्स करते है. जिसके बाद ग्रुप के सभी सदस्य आते हैं और विराट कोहली के साथ शानदार डांस करने लगते हैं.
काला चश्मा और साडी गली पर वायरल हुआ था डांस
नॉर्वे का डांस क्रू क्विक स्टायले बॉलीवुड गानों पर डांस करने के लिए फेमस है और सोशल मीडिया पर इनके डांस के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. वे इस समय भारत के दौरे पर हैं. क्विक स्टाइल डांस ग्रुप ‘काला चश्मा’, ‘साडी गली’ जैसे बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था.