
वायरल नोट
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हर रोज कोई ना काई वीडियो वायरल होते रहते है। जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। आपने कई बार नोट पर लिखे हुए कुछ मैसेज देखे होगें। ऐसा ही आपने कुछ साल पहले भी देखा होगा, कि एक नोट पर लिखा था सोनम गुप्ता बेवफा है। सोशल मीडिया पर ये खबर खूब वायरल हुई थी। अलग-अलग तरह से लोगों ने इस पर वीडियो और मीम्स बनाकर सोशल मीडिया में डाले थे। अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नोट वायरल हो रहा है। जिस पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए बहुत जरुरी मैसेज लिखा है।
विशाल मुझे 26 अप्रैल से पहले भगा ले जाओ- प्रेमिका
आपको बता दें कि यह मैसेज सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। प्रेमिका ने इस मैसेज को 10 रुपये की नोट में अपने प्रेमी के लिए लिखा है। इस मैसेज में लिखा है, विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है, मुझे भगा ले जाना। आई लव यू। तुम्हारी कुसुम। अब ये नोट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इस पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन भी आ रहे हैं।
घर वाले कर रहे कुसुम की मर्जी के खिलाफ शादी
हालांकि नोट पर देख कर ऐसा लग रहा है कि कुसुम नाम की लड़की की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ किसी और से हो रही है। इसी वजह से ल़ड़की ने नोट के जरिए अपने प्रेमी को मैसेज दिया है कि उसकी शादी 26 अप्रैल को है और वो 26 अप्रैल से पहले उसे भगा ले जाए नहीं तो उसके घर वाले उसकी शादी कहीं और उसकी मर्जी के बिना कर देंगे।
10 रुपये का नोट हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक इस नोट को खूब वायरल किया जा रहा है साथ ही लोग कोशिश कर रहे है। कि कुसुम को उसका प्रेमी भगा ले जाए इसके लिए लोग ट्विटर पर नोट वायरल करके उम्मीद कर रहें हैं कि 26 अप्रैल से पहले कुसुम अपने विशाल से मिल जाए। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘ट्विटर के यूजर्स अपनी ताकत दिखाएं. 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये संदेश विशाल तक पहुंचना है. दो प्यार करने वाले को मिलाना है.’