पत्नी कैटरीना संग बीच पर हॉलीडे एन्जॉय कर रहे विक्की कौशल, देखिए रोमांटिक Photos

सोशल मीडिया पर आए दिन कई सेलेब्स अपने वेकेशन की फोटो पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री मौनी रॉय के दुबई वेकेशन की फोटो इंस्टा पर शेयर करने के बाद अब बालीवुड अभिनेत्री विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शानदार हॉलीडे मनाते नजर आ रहे। विक्की ने खूबसूरत शाम की तस्वीर शेयर की हैं।
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में शादी के बाद से अपनी फिल्मों को लेकर खासा बिजी चल रहे हैं। कैटरीना कैफ अभी टाइगर 3 की शूटींग से फ्री हुई है। दोनों ने फ्री होते ही मुंबई से बाहर वेकेशन का प्लान कर लिया। विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर शानदार हॉलीडे की झलक दिखाई है।

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टा पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वो अपने पति विक्की के साथ खूबसूरत लोकेशन में हॉलीडे इंजाय कर रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना को गोद में लेट कर खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठा रहे है।

कैटरीना काले रंग की कैप लगाई हुई है और बिना मेकअप के नजर आ रही है। कैटरीना बहुत प्यारी लग रही है।

विक्की और कैटरीना एक साथ कहां पर घूमने गए हैं इस बात की खबर तो अभी तक किसी को नहीं है। इन दोनों ने अपने हॉलीडे डेस्टिनेशन को फिलहाल अभी तक सीक्रेट रखा है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों सिंगापुर में हॉलीडे इन्जॉय करने पहुंचे हैं।

विक्की ने अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटो से साफ हो गया है कि विक्की और कैटरीना हॉलीडे मनाने किसी हिल्स पर नहीं बल्कि समंदर किनारे गए हैं।

विक्की ने बहुत सी तस्वीर शेयर की है, उसमें से ढलते हुए सूरज की किरणें समंदर के पानी पर पड़ती नजर आ रही हैं। जो समंदर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।

बात कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की करें तो वे सलमान खान के साथ यशराज बैनर की फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी। ये फिल्म 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा वे फोन भूत और मैरी क्रिसमस फिल्म में भी नजर आएंगी। वहीं, विक्की कौशल, सारा अली खान के साथ फिल्म लुका-छिपी 2 में दिखेंगे। फिलहाल कैटरीना कैफ अभी अपने पति विक्की के साथ खूबसूरत लोकेशन में हॉलीडे इंजाय कर रही हैं।