
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ (Tiger Shrof) और दिशा पाटनी (Disha Patani) सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों अक्सर डिनर, पार्टी और एयरपोर्ट में एक साथ स्पॉट किए जाते है। अब दिशा और टाइगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,दोनों ने अपने 6 साल के रिश्ते पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
टाइगर श्राफ और दिशा पाटनी की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक है। ये दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते है। टाइगर- दिशा को अक्सर साथ में कई बार टाइम स्पेंड करते देखा जा चुका है। दोनों साथ में फिल्म ‘बागी 2’ में साथ कर चुके है। लेकिन टाइगर -दिशा का इस तरह से अलग हो जाना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
एक साल से दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले करीब एक साल से दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आ रहे थे। टाइगर- दिशा ने कभी भी ऑफिशियली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया। टाइगर के दोस्त का कहना है कि ब्रेकअप से टाइगर ने अपने काम में कोई फर्क नहीं आने दिया। वो पहले की तरह अपने काम को लेकर फोकस्ड दिखाई दे रहे हैं। टाइगर इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
6 साल तक इस खूबसूरत रिश्ते में रहने के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अपना रिश्ता ही खत्म कर लिया। हालांकि अभी तक टाइगर श्राफ- दिशा पाटनी के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आ पाई है।
इन फिल्मों में आयेंगे नजर
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आने वाली हैं। जो कि 29 जुलाई, 2022 को पर्दे पर रिलीज हो रही है। वहीं टाइगर श्रॉफ ‘गणपत’ और ‘बागी-4’ में अपना दमखम दिखाते दिखेंगे