Advertisement

Prem Chopra: प्रेम चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान, बोले- अब बॉलीवुड में विलेन का रोल भी हीरो प्ले करते हैं, विलेन…

Prem Chopra: Prem Chopra gave a big statement, said - Now in Bollywood, heroes also play the role of villain, villain...

Prem Chopra: Prem Chopra gave a big statement, said - Now in Bollywood, heroes also play the role of villain, villain...

Share
Advertisement

Prem Chopra: दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड में विलेन की भूमिका अदा करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक खतरनाक किरदार निभाए हैं। ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’ ‘बॉबी’ फिल्म का यह डायलॉग आज भी दर्शकों को याद है। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अभिनेता हिंदी फिल्मों में विलेन की भूमिका पर खुलकर बात करते दिखाई दिए। 

Advertisement

हीरो खुद बन रहे हैं विलेन


प्रेम चोपड़ा जब भी पर्दे पर आते थे दर्शक ये सोचने पर मजबूर हो जाते थे कि अब कुछ गलत होने वाला है। प्रेम चोपड़ा इस विषय में बात करते हुए कहते हैं, ‘पहले बॉलीवुड में हीरो सिर्फ, सिर्फ हीरो की भूमिका अदा करते थे और विलेन ही नेगेटिव किरदार में दिखाई देते थे। अब समय बदल गया है, आजकल हीरो ही विलेन का किरदार निभाते दिखाई देते हैं। 

शाहरुख से लेकर ऋतिक तक विलेन बन चुके हैं 


प्रेम चोपड़ा अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘आप देखिए शाहरुख खान खुद फिल्म ‘डर’ में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं। ऋतिक से लेकर आमिर खान भी विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं। हमारे समय में जो विलेन था वही सिर्फ नकारात्मक किरदार निभाता था। हम पर्दे पर जैसे ही आते थे दर्शकों को अंदेशा हो जाता था कि कुछ गलत होगा अब हीरो के साथ, लेकिन अब समय के साथ सब बदल गया है।

यह भी पढ़ें-http://*एमपी में कांग्रेस उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता का इस्तीफा, बोले- अध्यक्ष के पास जाने पर देना पड़ता था परिचय*

‘एनिमल’ का खलनायक है प्रतिशोधी 


प्रेम चोपड़ा फिल्म ‘कटी पतंग’, बॉबी’, ‘हरे कृष्णा हरे राम’ और ‘डोली’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दैरान जब उनसे पूछा गया कि वे फिल्म ‘एनिमल’ के विलेन के बारे में क्या सोचते हैं। इस सवाल के जवाब में प्रेम चोपड़ा कहते हैं, ‘सबसे पहले तो आप ये समझिए आज के खलनायकों और मेरे समय की फिल्मों में दिखाए जाने वाले खलनायकों के बीच एक अंतर को। आज के खलनायकों की एक बैकस्टोरी होती है। जैसे फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर का किरदार इसलिए नकारात्मक हुआ क्योंकि उसके पिता पर हमला हुआ था। हमारे समय में विलेन के किरदारों की कोई बैकस्टोरी नहीं होती थी इसलिए दर्शक हमसे नफरत करते थे और आज के विलेन से दर्शकों को सुहानभूति होती है।’

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *