Manoj Tiwari जल्द बनेंगे पापा, शेयर किया पत्नी की गोदभराई का वीडियो

भोजपुरी एक्टर और भाजपा सासंद मनोज तिवारी को फैंस बेहद पसंद करते है । मनोज तिवारी आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है । मनोज तिवारी को लेकर ऐसी बात सामने आई कि फैंस लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे है ।
मनोज तिवारी और उनके परिवार से जुड़ी एक खबर सामने आई है । जिसे जानकर फैंस बेहद खुश है । दरअसल मनोज तिवारी के घर फिर से किलकारियां गूंजने वाली है । उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है । मनोज दूसरी बार पापा बनने वाले है ।
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए अपनी पत्नी सुरभि तिवारी की गोद भराई का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर एक्टर ने कैप्शन लिखा, कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते बस महसूस कर सकते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक्टर ने ‘शुभारंभ’ गाना लगाया है। वीडियो में जहां मनोज तिवारी बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी सुरभि झूले पर बैठी दिखाई दे रही हैं।
वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे है । एक्टर और उनके परिवार को शुभकामनाएं दे रहे है ।
आपको बता दे कि मनोज तिवारी की ये दूसरी शादी है । पहली पत्नी रानी तिवारी से 1999 में शादी करने के बाद साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था ।