दिलजीत दोसांझ पर कंगना रनौत का वार, बोलीं- पुल्स आ गई, पुल्स

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते चर्चा में हैं। कंगना अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं और ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर से किया है। कंगना रनौत ने इस बार सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ पर हमला किया है। कंगना ने अपने पोस्ट में ‘पु्ल्स आ गई मीम’ और खालिस्तान का भी जिक्र किया है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने 21 मार्च की देर रात करीब साढ़े 10 बजे इंस्टा स्टोरीज पर दो पोस्ट किए। अपनी पहली स्टोरी में कंगना ने इंस्टा मार्ट का पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा- ‘दिलजीत दोसाझ जी पुल्स आ गई, पुल्स’। इसके साथ ही खालिस्तान को सपोर्ट किया, याद रखना अगला नंबर तुम्हारा है। पुल्स आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है, जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी। अपने इस पोस्ट में कंगना ने हथकड़ी का इमोजी इस्तेमाल किया है।