Jeh Ali Khan Birthday: दो साल के हुए जेह अली खान, मां करीना ने शेयर की क्यूट तस्वीरें

Jeh Ali Khan Birthday: करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर अली खान यानी जेह आज अपना दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौक पर करीना कपूर और मौसी करिश्मा कपूर ने एक प्यार सा पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
यहां देखे पोस्ट :
करीना कपूर ने बेटे के बर्थडे पर सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जेह मां की गोद से ना जाने के लिए रोते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में जेह करीना की गोद में क्यूट मुंह बनाते हुए दिख रहे हैं। इन क्यूट तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने प्यारा कैप्शन लिखा है, ”गोद से जाने का मन नहीं करता… ये हालात जल्द ही बदलेंगे। मैं तुम्हें अपने पूरे दिल और आत्मा से प्यार करती हूं, मेरे जेह बाबा! जन्मदिन मुबारक हो बेटा। धन्यवाद, @khamkhaphotoartist, जिन्होंने लंदन में हमारे टीबीएम सेट पर इस अनमोल पल को कैमरे में कैद किया, 2022 हमेशा के लिए और ज्यादा प्यार।” इस पर फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ”वह इतनी इंस्पायरिंग हैं कि परिवार होने के अलावा वह सब कुछ बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं।”
ये भी पढ़ें : Priyanka Chopra, Sonam Kapoor, Kareena Kapoor Saif Ali Khan ने बढ़ाई रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल की रौनक