Saif Ali Khan संग Kareena Kapoor Khan ने दिखाया ‘बेबो’ वाला एटीट्यूड

Share

बीती रात अंबानी परिवार के एक खास इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की महफिल जमी नजर आई. इस इवेंट में करीना कपूर और सैफ अली खान ने भी शिरकत की। करीना कपूर खान अंबानी के इवेंट पर अपना बेबो वाला एटीट्यूड साथ लिए नजर आई थी. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और पोज काफी अट्रैक्टिव दिखाई दिए।

सैफू मियां यहां नवाबी ठाठ दिखाते हुए ब्लैक शेरवानी में पहुंचे तो वही पत्नी करीना ने ट्विनिंग करते हुए ब्लैक गाउन कैरी किया। मीडिया के सामने जैसे ही करीना कपूर खान ने एंट्री की वैसे ही बेबो ने एक के बाद एक किलर पोजेस दिए। एक्ट्रेस ने ब्लैक गाउन के साथ स्लीक हेयरस्टाइल लुक रखा था।

सैफ अली खान पहली दफा मीडिया के सामने पोज देते हुए अनकंफर्टेबल नजर आए तो वहीं करीना कपूर खान इस इवेंट में फुल ऑन टशन दिखाती नजर आईं। सैफ अली खान के साथ पोज़ देती करीना एक के बाद पोज चेंज कर रही थीं तो वहीं सैफ इवेंट में जल्द से जल्द अंदर जाने की कोशिश करते दिखाई दिए।

इस रॉयल कपल का ये फोटोशूट फैशन वर्ल्ड में तहलका मचाने के लिए काफी है. इनकी केमिस्ट्री वाकई में काफी शानदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *