Advertisement

HanuMan: ‘हनुमान’ के डायरेक्टर बोले- फिल्म के खिलाफ चल रहा प्रोपेगैंडा, सपोर्ट करने के लिए आभार

HanuMan: 'हनुमान' के डायरेक्टर बोले- फिल्म के खिलाफ चल रहा प्रोपेगैंडा, सपोर्ट करने के लिए आभार

HanuMan: 'हनुमान' के डायरेक्टर बोले- फिल्म के खिलाफ चल रहा प्रोपेगैंडा, सपोर्ट करने के लिए आभार

Share
Advertisement

HanuMan: तेलुगू इंडस्ट्री से निकली माइथोलॉजी पर बेस्ड सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ इन दिनों हर जगह चर्चा में है. बहुत कम बजट में बनी इस फिल्म को एक शानदार कहानी और दमदार विजुअल्स के लिए बहुत सराहा जा रहा है. तेज सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने जनता को खूब इम्प्रेस किया है.
‘हनुमान’ का ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन तो जमकर कमाई कर ही रहा है, बल्कि हिंदी वर्जन ने भी पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. पहले वीकेंड में ‘हनुमान’ का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुका है. अब फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कहा है कि उनकी फिल्म के खिलाफ जमकर प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है.

Advertisement

क्या बोले ‘HanuMan’ के डायरेक्टर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रशांत वर्मा ने लिखा कि वो अपनी फिल्म के खिलाफ चल रहा सारा प्रोपेगंडा देख रहे हैं. मगर जनता के सपोर्ट से जिस तरह उनकी फिल्म चल रही है, उससे तय है कि ये आगे भी जमकर धमाल करेगी.
प्रशांत ने लिखा, ‘हमारी टीम के खिलाफ जमकर फैले प्रोपेगेंडा और इन्हें फैलाने के लिए बनीं ढेरों सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से मेरा सामना हुआ. ऐसा लगता है कि कल भोगी की आग में इस डिजिटल गंदगी को झोंका जाना छूट गया. हालांकि, मैं उन सिनेमा प्रेमियों को दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने बिना किसी शर्त हमें सपोर्ट किया और विश्वास जगाया कि ‘धर्म के लिए खड़े होने वाले की हमेशा जीत होती है. आखिरकार, इस संक्रांति पर हनुमान की पतंग, नेगेटिविटी की गहराइयों को बहुत नीचे छोड़कर, और भी उंचाई पर लहराने के लिए तैयार है.’

क्या है ‘हनुमान’ के साथ पंगा?

प्रशांत की फिल्म पिछले वीकेंड ढेर सारी फिल्मों के बीच रिलीज हुई. जहां तेलुगू इंडस्ट्री से ही सुपरस्टार महेश बाबू की बड़ी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ इसके सामने थी. वहीं तमिल इंडस्ट्री से धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और शिवा कार्तिकेयन की ‘अयलान’ भी इसी वीकेंड थिएटर्स में पहुंची. इन बड़ी फिल्मों के बीच और भी कई मीडियम बजट फिल्में साउथ से थिएटर्स में पहुंचीं. जबकि बॉलीवुड से विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ भी रिलीज हुई.
ऐसे में जनता के सॉलिड रिस्पॉन्स के बावजूद ‘हनुमान’ को वीकेंड में उतने थिएटर्स और स्क्रीन्स नहीं मिल पाए, जितने कि उम्मीद मेकर्स कर रहे थे. बड़े स्टार्स की फिल्मों और ज्यादा बजट वाली फिल्मों को थिएटर्स में प्राथमिकता दिए जाने से फिल्म के डिस्ट्रीब्यूर्स भी नाराज थे. उन्होंने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल में अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस को लेकर शिकायत भी की थी.

ये भी पढ़ें-Sunderkand in Delhi: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले, AAP का बड़ा ऐलान, “अब हर महिने होगा सुंदरकांड पाठ”

Follow us on- https://twitter.com/compose/tweet

Facebook- https://www.facebook.com/HindiKhabar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *