
Hansika Motwani Wedding: साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस आने वाले 4 दिसंबर को शादी करने वाली हैं। उनके दूल्हे को लेकर लंबे समय से कई कयास लगाए जा रहे थे। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस अपने बिजनेस पार्टनर और दोस्त सोहेल कथुरिया के साथ शादी करने जा रही हैं।
हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को रचाने जा रही हैं शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका (Hansika Motwani Wedding) और सोहेल लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और अब दोनों ने शादी का फैसला लिया है। हंसिका की वेडिंग बेहद रॉयल होने वाली है, जिसके लिए उन्होंने जयपुर का 450 साल पुराना किला फाइनल कर लिया है। खबरें हैं कि अभी से ही मुंडोता किले में एक्ट्रेस की शादी की सारी तैयारियां की जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका और सोहेल की वेडिंग बेहद शाही होने वाली है।
जयपुर के 450 साल पुराने किले में होगी एक्ट्रेस की शादी
आपको बता दें कि अभिनेत्री हंसिका (Hansika Motwani Wedding) के लाइफ पार्टनर को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार उनका नाम सोहेल कथुरिया है और वो एक बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल लंबे समय से हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ, 2 सालों के रिलेशनशिप के बाद आखिरकार दोनों शादी करने जा रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हंसिका जल्द ही तमिल मूवी राउडी बेबी नें नजर आएंगी।