
टीवी जगत का मशहूर कपल और कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। मुंबई एनसीबी (NCB) ने भारती सिंह और हर्ष के खिलाफ कोर्ट में 200 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है और जल्द दोनों के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। ये चार्जशीट ड्रग्स मामले में दाखिल की गई है। याद दिला दें कि साल 2020 में कपल को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि कुछ दिनों के बाद में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दोनों को 15-15 हजार रुपये की सुरक्षा राशि जमा करने के बाद जमानत दे दी थी। लेकिन अब इस केस में चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है।
क्या था पूरा मामला
भारती और हर्ष के घर और ऑफिस में छापेमारी भी की गई थी। इस दौरान 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया था। वहीं पूछताछ में ये भी सामने आया था कि कपल ने ड्रग्स के सेवन की बात को भी स्वीकार किया था।
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स केस में सख्ती दिखाई थी। बॉलीवुड से लेकर कई टीवी सितारों पर भी गाज गिरती दिखाई दी। इस मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे कई नामी सितारों से पूछताछ भी हुई थी।