Kareena Kapoor की हमशक्ल का डांस वीडियो वायरल, नई बेबो को देख फैंस हुए इम्प्रेस

Kareena Kapoor Lookalike: करीना कपूर की तरह ही दिखने वाली अस्मिता गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर अस्मिता गुप्ता की फैन फॉलोइंग किसी इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर जैसी है। लोगों का कहना है कि अस्मिता की शक्ल और अदाएं करीना कपूर से काफी मिलती है। अब अश्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली है, जिसमे वह ‘जब वी मेट’ फिल्म के गीत ‘नगाड़ा नगाड़ा’ पर डांस करते हुए नजर आ रही है।
आप भी देखें :
https://www.instagram.com/reel/Cnj4BuWoxNU/?utm_source=ig_web_copy_link
यूजर्स ने अस्मिता को कहा-‘करीना कपूर 2.0’
वीडियो देखने के बाद फैंस हैरानी जताते हुए अस्मिता की अदाओं पर फिदा हो रहे है। एक यूजर लिखता है, ‘एक पल को लगा कि मैं गीत को देख रहा हूं, शानदार।’दूसरा कहता है,‘करीना कपूर 2.0’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘हमारी नई बेबो को देखो। आपने यह लुक कैसे क्रिएट किया।’
करीना कपूर के करियर को ‘जब वी मेट’ से मिली थी उड़ान
अस्मिता ने ‘जब वी मेट’ की रिलीज को 15 साल पूरे होने पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे फिल्म के फेमस डायलॉग पर लिप सिंक कर रही थीं। आपको बता दें कि इस फिल्म ने करीना कपूर(Kareena Kapoor) के करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था। अस्मिता के अलावा भी कई लोग हैं, जिनकी शक्ल हूबहू बॉलीवुड सेलेब्स से मिलती है।
ये भी पढ़ें :गॉर्जियस ब्लैक लुक में करीना कपूर खान ने दिखाया जलवा, पुराने अंदाज में वापस लौटी एक्ट्रेस