Anupam kher ने अपने 67 वें बर्थडे पर दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन,फैंस हुए दंग

Anupam Kher Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam kher) 67 साल के हो गए हैं। इंडस्ट्री में आए उन्हें करीब 4 दशक हो चुके है। आज वे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जाने जाते हैं। अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च, 1955 को शिमला में हुआ था। एक्टर का मन पढ़ाई में ज्यादा नहीं लगता था। स्कूल के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। अनुपम खेर जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की तालीम हासिल कर मुंबई आए थे।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर का आज जन्मदिन
अपने बर्थडे के मौके पर अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया। अनुपम ने (Anupam Kher Transformation) ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की। इस पर उनका कहना है कि ट्रांसफॉर्मेशन का प्रोसेस वह काफी लम्बे समय पहले ही शुरू कर चुके थे और धीरे-धीरे मेहनत करके ही उन्होंने अपने अंदर बदलाव लाने की पूरी कोशिश की। इसी के साथ उन्होंने खुद को जन्मदिन की बधाई भी दी। अनुपम के इस अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया।
अनुपम ने फैंस से कही ये बात
उन्होंने लिखा है, ‘मुझे जन्मदिन मुबारक हो…। आज मैं अपना 67वां साल शुरू करने जा रहा हूं। मैं अपना नया वर्जन पेश करने के लिए काफी एक्साइटेड और मोटिवेटेड हूं। ये तस्वीरें पिछले कुछ सालों से हो रहे प्रोसेस की झलक है। 37 साल पहले आप जवान एक्टर से मिले थे जिसने पर्दे पर 65 साल का रोल अदा किया था। अपने करियर के दौरान मैंने परफॉर्मर के तौर पर सब कुछ एक्सप्लोर करने की कोशिश की है। मेरा हमेशा से ही एक सपना रहा था जिसे में हकीकत में बदलना चाहता था। यह सपना था खुद की फिटनेस को सीरियसली लेना…। मैंने अपने काम के साथ-साथ फिटनेस के सफर को शुरू कर दिया मैं आपके साथ इस सफर को शेयर करना चाहता हूं। आशा करता हूं कि जल्द ही मुझमें और भी बदलाव देखने को मिलेगा। मुझे लक विश करिए…यह 2022 है। जय हो…।’
शुरुआती दौर में किया काफी संघर्ष
अनुपम खेर सालों पहले शिमला से अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई आए थे। वे सिर्फ 37 रुपए लेकर शिमला से मुबंई में आए थे। उन्हें शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था। इसके अलावा कुछ समय तक उन्हें प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ी थी। अनुपम को 3 साल तक कोई काम नहीं मिला था। अपने लुक्स को लेकर उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था।