शैलेष लोढ़ा के बाद ये एक्ट्रेस भी छोड़ सकती है ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ सीरियल

TMOC: सब टीवी के सबसे फेमस शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) दोबारा से सुर्खियों में नजर आता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इस शो के चर्चित और फेमस कलाकारों को लेकर है। खबरों के मुताबिक अबतक केवल शैलेष लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कहा था। लेकिन अब बता दें की इस शो से जुड़ी एक और एक्ट्रेस ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता के भी शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट की माने तो मुनमुन दत्ता के पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें ‘Bigg Boss OTT’ के सेकेंड सीजन के लिए उनके नाम को अप्रोच किया गया है। अब देखने वाली बात ये रहेगी की क्या सच में बबीता जी इस सीरियल को छोड़ कर जा रही हैं।
‘बबीता जी’ क्यों छोड़ रही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’?
इस शो की खास बात है की इस शो में हर किरदार का फैंस के साथ अलग ही लगाव है। इस शो के किसी भी एपिसोड को लोग आज भी बेहद पसंद के साथ देखते है। पिछले 14 सालों से ज्यादा इस सीरियल को देखकर लोग आज भी मुस्कुराते हुए नजर आते है। बता दें इस 14 वर्षों के सफर में कई लोगों ने इस शो का हाथ थामा और छोड़ा भी है। ऐसे में फैंस को इस सीरियल से दुखी करने वाली एक और खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें:शैलेष लोढ़ा ने क्यों छोड़ा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, जानें क्या है बड़ी वजह?
रिपोर्ट की मानें तो शैलेष लोढ़ा के बाद अब इस सीरियल की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी जल्द अलविदा कह सकती हैं। खबरों के मुताबिक ‘बबीता जी’ उर्फ मुनमुन दत्ता के पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें Bigg Boss OTT के सेकेंड सीजन के लिए उनके नाम को अप्रोच किया गया है। ऐसे में अगर वो बिग बॉस ओटीटी के लिए राजी हो जाती है, तो उन्हें फेमस सीरियल ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ को अलविदा कहना पड़ेगा।