श्रीनगर : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को किया ढेर, चार जवान घायल

Encounter with Terrorist

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Encounter with Terrorist : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में खानयार क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान को मार गिराया है. उस्मान का कोड नेम ‘छोटा वालिद’ था. वो इस आतंकी संगठन का कश्मीर में सबसे सीनियर कमांडर बताया जा रहा है.

आईजीपी वीके बिरदी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उस्मान नाम के आतंकी को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. जो आतंकवादी मारा गया है उसकी इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में भूमिका और संलिप्तता सामने आई है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.

बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तीन जगह मुठभेड़ चल रही है. इसमे अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बांदीपोरा में भी मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के टारगेट पर कश्मीरी हिंदू, सिख और प्रवासी मजदूर थे.

यह भी पढ़ें : सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, UAE में रहने वाली साली के सिम का किया था इस्तेमाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *