गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश, जानें वजह

Elvish Yadav News

Elvish Yadav News

Share

Elvish Yadav News : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव पर सौरभ गुप्ता के घर में घुसने और पीछा करने का आरोप है। सौरभ गुप्ता ने एल्विश और उनके साथी पर धमकी देने का आरोप लगाया है।

एल्विश यादव एक बार फिर कानूनी पेच में फंस गए हैं। गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। एल्विश यादव पर मेनका गांधी के एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स के सदस्य सौरभ गुप्ता के घर में जबरन घुसने और उनका पीछा करने का आरोप है। सौरभ गुप्ता ने कहा कि एल्विश यादव और उनके लोगों से उनकी जान को खतरा है।

कोर्ट से कार्रवाई का आदेश

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव इन दिनों लाफ्टर शेफ्स और रोडीज का हिस्सा हैं। एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश मिला है, जिससे उनके फैंस परेशान हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश यादव के खिलाफ रेकी करने के आरोप में गाजियाबाद के नंदग्राम थान में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। इसीलिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब कोर्ट से कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

सोसाइटी में घुसने में मदद की

दस मई 2024 को एल्विश यादव और उसके साथियों ने कथित तौर पर तीन से चार गाड़ियो से सौरभ गुप्ता का पीछा किया और बाद में राज नगर एक्सटेंशन में गौर कैस्केड्स स्थित सौरभ सोसाइटी में रात करीब 1:30 बजे घुस गए। कथित तौर पर वे अपनी एसयूवी में सोसाइटी के पार्किंग एरिया में करीब दस मिनट तक घूमते रहे और फिर वहां से निकल गए। सौरभ गुप्ता को शक है कि उनकी सोसाइटी के किसी व्यक्ति ने एल्विश यादव और उसके साथियों को सोसाइटी में घुसने में मदद की।

सौरभ गुप्ता का आरोप है कि केस दर्ज होने के बाद से ही एल्विश और उसके साथी सोशल मीडिया पर उसे और उसके भाई को धमकियां दे रहे हैं। एल्विश यादव के जेल जाने के बाद से ही सौरभ गुप्ता और उसके भाई को लगातार उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकियां मिल रही हैं। इस वजह से सौरभ गुप्ता को कुछ महीने पहले अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना पड़ा था।

उसके भाई को धमकाते रहे

एल्विश यादव के नाम से अकाउंट चलाने वाले उसके साथी लगातार सौरभ गुप्ता और उसके भाई को धमकाते रहे। उनकी तस्वीरों के साथ फर्जी वीडियो और खबरें पोस्ट करते रहे। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव ने एक वीडियो भी जारी कर सौरभ गुप्ता को घर से अगवा कर जान से मारने की धमकी दी थी। सौरभ गुप्ता ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में राज्य सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत 17 शहरों में शराबबंदी का किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें