Electoral Bond: ‘सरकार के इशारों पर काम करता है चुनाव आयोग’ कपिल सिब्बल ने साधा निशाना

Share

Electoral Bond: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने एक बार फिर इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है। इसका फायदा सीधा बीजेपी को हुआ है। उन्होंने कहा कि आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) बताए इस करप्शन पर क्या कहेंगे, उन्हें जवाब देना चाहिए। ED सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर रेड करती है। अरविंद केजरीवाल को आज नहीं तो कल गिरफ्तार करेगी। चुनाव आयोग सरकार के इशारों पर काम करता है। सात चरणों में चुनाव कराकर आयोग इसी बात को साबित करना चाहता है।

“किसी ने कहा था- ना खाऊंगा ना खाने दूंगा”

इससे पहले इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स से पता चलता है कि कहीं न कहीं ‘लाभ के बदले लाभ देने’ का काम हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि किसी ने कहा था- ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। पीएम मोदी ने 2014 से पहले भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा करते हुए ये बात कही थी।

Electoral Bond: कोर्ट से मांगे गए एक्सटेंशन पर भी की थी टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “इलेक्टोरल बॉन्ड के दानदाता, लाभ के बदले लाभ स्पष्ट रूप से दिख रहा है।” उन्होंने आगे पीएम मोदी का नाम नहीं लिए बगैर कहा, ‘एक क्विज है- किसने कहा था- ना खाऊंगा ना खाने दूंगा?’ इससे पहले उन्होंने एसबीआई की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स जारी करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मांगे गए एक्सटेंशन पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि एसबीआई ने टालने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट मजबूती से खड़ा रहा।

यह भी पढ़ें:-Delhi: CM केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट से मिली राहत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *