Election Results 2023: एमपी में BJP की बढ़त पर नरेन्द्र सिंह तोमर-‘पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ी’

Share

Election Results 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी मतगणना जारी है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) 163  और कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही हैं। यानी एमपी में नतीजे करीबन साफ होते नज़र आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) की दिमनी सीट से पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने पार्टी के प्रदर्शन अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है।

Election Results 2023: नरेन्द्र सिंह तोमर ने क्या कहा

नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव लड़ी। उन्होंने कहा कि सभी ने बहुत मेहनत की है। जनता को धन्यवाद। नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ये सीएम शिवराज सिंह चौहान के  नेतृत्व में किए गए कामों की जीत है। सभी के प्रयासों की जीत है। तोमर ने कहा कि पूरा रिजल्ट आते ही फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता जो फैसला लेंगे वो करता रहूंगा। उल्लेखनीय है कि बीजेपी की ओर से नरेन्द्र सिंह तोमर को दीमनी सीट की जिम्मेदारी दी गई। उनके मुकाबले में कांग्रेस के रवींद्र सिंह तोमर मैदान में हैं। मुरैना जिले की दिमनी सीट ग्वालियर-चंबल संभाग के अंतर्गत आती है।

ये भी पढ़ें:Election Results 2023: आचार्य प्रमोद कृष्णम का अपनी ही पार्टी पर बयान- ‘सनातन का श्राप ले डूबा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें