Election: बांग्लादेश में विपक्ष का चुनाव से बहिष्कार, क्या शेख हसीना फिर संभालेगी कमान?
Bangladesh Election: बांग्लादेश में रविवार (05.04.24) को वोट डाले जाएंगे। लेकिन इस बार के चुनाव को लेकर बांग्लादेश की जनता में कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। विपक्षी पार्टियों ने पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार किया है। विपक्ष के बहिष्कार के चलते एक बार फिर शेख हसीना (Sheikh Haseena) के हाथों बांग्लादेश की कमान जाती दिख रही है।
आखिर क्यों कर रहा है विपक्ष चुनाव का बहिष्कार?
बांग्लादेश में बीते कई सालों से शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग सत्ता में है। शेख हसीना 2009 से लगातार बांग्लादेश में प्रधानमंत्री के पद पर बनी हुई हैं। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Khaleda Zia) के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और उसके सहयोगी दलों ने इस बार होने वाले संसदीय चुनाव में किनारा कर लिया है। विपक्षी दलों ने शेख हसीना पर चुनाव में भारी धांधली करने के आरोप लगाएं हैं। विपक्षी दल बीएनपी के वाइस चेयरमैन तारिक रहमान (Tariq Rehman) ने इस चुनाव को शेख हसीना के शासन को मजबूत करने के लिए रचा गया ‘दिखावा’ बताया है। उनका कहना है कि जिस चुनाव के नतीजे पहले से तय हों, उसमें हिस्सेदारी का कोई मतलब नहीं है।
विपक्ष पहले भी कर चुका है शेख हसीना के इस्तीफे की मांग
बात दें कि बीते साल 2023 में भी शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में इस्तीफे की मांग उठी थी। इस्तीफे की मांग करते हुए करीब महीने तक विरोध प्रदर्शन किए गए थे। विरोध प्रदर्शन में हिंसा के चलते करीब 11 लोगों की मौत हुई थी। कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
प्रदर्शन के बावजूद बीएनपी की शेख हसीना के इस्तीफे और कार्यवाहक सरकार की अगुवाई में चुनाव की बात को नहीं माना गया। इसी के बाद बीएनपी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया।
Bangladesh Election: सोमवार को आएंगे नतीजे, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम
रविवार (7 जनवरी) को वोटिंग के बाद सोमवार को नतीजे आ जाएंगे। वोटिंग के मद्देनजर बांग्लादेश में सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। करीब 7,50,000 पुलिस अधिकारियों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस सहायकों के अलावा सैनिकों को तैनात किया गया है। बेशक चुनाव को एकतरफ बताया जा रहा है, लेकिन वोटिंग के दिन किसी भी प्रकार की कोई हिंसा न हो और सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें:Delhi-NCR: सड़कों पर किस वाहन से होती है कितनी दुर्घटनाएं, दिल्ली पुलिस ने तैयार की क्रैश रिपोर्ट…