VVPAT वाली याचिका पर चुनाव आयोग के रुख को कांग्रेस ने बताया ‘Unprecedented’

Election: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनावों में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से संबंधित चिंताओं पर भारतीय चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने ईसीआई पर उनके प्रश्नों का “सामान्य” उत्तर देने का आरोप लगाया। पिछले साल 30 दिसंबर को उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्ची पर अपने विचार रखने के लिए इंडिया गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल के लिए नियुक्ति की मांग की थी।
Election: चुनाव आयोग को फिर से लिखा पत्र
जयराम रमेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को उनके पहले पत्र पर चुनाव आयोग के जवाब को लेकर नया पत्र लिखा है। रमेश ने अपने पत्र में कहा, “मैंने माननीय आयोग के साथ भारतीय दलों के नेताओं के लिए नियुक्ति के लिए एक स्पष्ट अनुरोध किया था। मैंने आगामी चुनावों के लिए वीवीपीएटी के उपयोग पर नियुक्ति चर्चा और सुझावों के लिए एजेंडा भी बताया था।”
Election: चर्चा करने से रोकने वाला नहीं है आदेश
न्यायिक आदेशों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग द्वारा भारतीय दलों से मिलने से इनकार करने पर, रमेश ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है जो ईसीआई को ईवीएम और वीवीपीएटी से संबंधित सुझावों पर चर्चा करने या सुनने से रोकता है। उन्होंने कहा, “वास्तव में, ऐसा कोई न्यायिक आदेश नहीं है जो इस आयोग को ईवीएम या वीवीपैट के मुद्दे पर भारतीय दलों के नेताओं से मिलने से रोकता हो।”
ये भी पढ़ें- Police Action: तकरीबन बीस लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar