Election 2024: BJP ने जारी की पांचवी लिस्ट, 111 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट…

Election 2024

Election 2024

Share

Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार रात अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कल देर बैठक के बाद यह लिस्ट जारी की गई है। कल रात हुई बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह कई दिग्गज नेता उपस्थित थे।

111 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। आज जारी लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें उत्तर प्रदेश के 13, आंध्र प्रदेश के 6 प्रत्याशी और बिहार से 17 उम्मीदवार शामिल हैं। इस सूची मे तमाम अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नाम भी है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है।

वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद उम्मीदवार

रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं। मेरठ से मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कट गया है। वरुण गांधी का पीलीभीत से बीजेपी ने टिकट काट दिया है। उनकी जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से बीजेपी ज्वाइन करने वाले नवीन जिंदल को उतारा गया है।

यूपी में 13 उम्मीदवारों का ऐलान

यूपी में बीजेपी ने 13 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद पीलीभीत से प्रत्याशी बनाए गए। रमेश अवस्थी कानपुर से प्रत्याशी बने। भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया है। सतीश गौतम को अलीगढ़ से टिकट दिया गया है। मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, सहारनपुर से राघव लखन पाल, बरेली से छत्रपाल गंगवार और सुल्तानपुर से मेनका गांधी को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Holi: सौहार्द, शांति और समता के प्रतीक होने चाहिए पर्व, सीएम योगी बोले- अन्याय होगा तो उसका दहन भी होना तय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *