Paris Paralympics : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 21 मेडल किए अपने नाम

Share

Paris Paralympics : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस पैरालंपिक में भारत की झोली में 21 मेडल आ चुके हैं। आज भी भारत के खाते में कई मेडल आ सकते हैं। अब तक कई खेलों में भारत ने अपना परचम लहराया है। भारतीय खिलाड़ियों के मेडल की बात करें तो 3 गोल्ड, सात सिल्वर और दस ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने शूटिंग से लेकर एथलेटिक्स तक अपना लोहा मनवाया है। टोक्यो की बात करें तो 19 मेडल भारत की झोली में आए थे। भारत ने 3 सितंबर को 5 मेडल जीते। जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यों में अपना ही रचा इतिहास तोड़ दिया है। इस पैरालंपिक में भारत के खाते में 21 मेडल हैं। आज सातवें दिन का खेल बाकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत की झोली में और मेडल आ सकते हैं।

भारत के खाते में मेडल ही मेडल

आपको बता दें कि शूटिंग की बात करें तो मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य मेडल अपने नाम किया। अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में मेडल जीता है। मनीष नरवाल ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इसके अलावा रुबीना फ्रांसिस ने कांस्य मेडल जीता है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य मेडल जीता। ऐसे करते हुए इस पेरिस पैरालंपिक में भारत को 21 मेडल हासिल हुए।

ये भी पढ़ें : ‘हमारी मित्रता का आधार हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा है’, ब्रुनेई में बोले PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *