नहीं बदली जाएगी ईडन गार्डन की पिच, जानें पिच क्यूरेटर ने क्या कहा ?

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे

Share

Eden Gardens Pitch for IPL 2025 : अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। पहला मैच गवांना पड़ा। यह मैच होम ग्राउंड (Eden Gardens) में हुआ था। आरसीबी की बात करें तो आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि वह स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखना पसंद करेंगे। हम पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखना पसंद करेंगे, लेकिन फिर कहूंगा कि ये पिच पिछले डेढ़ दिनों से ढाका हुआ था। हमारे पास जो दोनों स्पिनर्स हैं।

‘फ्रेंचाइजी की पिच पर कोई नियंत्रण नहीं है’

आगे उन्होंने कहा था कि वह शानदार हैं और किसी भी विकेट पर गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। मुझे भरोसा है कि वह आत्मविश्वास से भरे हैं। उन्होंने कहा, आईपीएल के रूल एंड रेगुलेशन के अनुसार फ्रेंचाइजी की पिच पर कोई नियंत्रण नहीं है. जब से मैं हूं, यहां की पिच ऐसी ही है. पहले भी ऐसी ही थी. अब चीजें नहीं बदली जाएगी और भविष्य में भी नहीं

हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने बयान दिया था। हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने बयान दिया था कि वह पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखना पसंद करेंगे। ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने इस मांग को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड में 6.7 तीव्रता का भूकंप, समुद्र तटों से दूर रहने की दी गई सलाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें