Hemant Soren News: हेमंत सोरेन को 10वीं बार ED का समन,कहा -’29 से 31 जनवरी के बीच…’

Ed summons Hemant Soren for the 10 time in Land Scam Case in hindi
Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने एक बार फिर समन भेजा है। इस समन में सोरेन को यह बताने के लिए कहा गया है कि वह 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच कब और किस जगह पर पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे।
साथ ही एजेंसी ने सोरेन से कहा है कि समन पर अगर वह पेश नहीं होते हैं तो उसकी टीम खुद उनके पास पहुंचेगी। गौरतलब है कि रांची के बड़गाईं अंचल में करीब 8.46 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ED ने सोरेन से 20 जनवरी को उनके आवास पर करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी।
You May Also Like
IAS छवि रंजन समेत डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है ED
बताया जा रहा है कि एजेंसी की ओर से सोरेन को यह 10वां समन है। इसके पहले 22 जनवरी को उन्हें 9वां समन भेजा गया था और 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय तय करने को कहा गया था। लेकिन जवाब में सोरेन ने 25 जनवरी को एजेंसी को पत्र लिखकर अपनी व्यस्तताओं का हवाला दिया था। साथ ही सोरेन ने इस पत्र में यह साफ नहीं किया था कि वह पूछताछ के लिए कब उपलब्ध होंगे। वहीं इस केस में एजेंसी IAS छवि रंजन सहित डेढ़ दर्जन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/delhi-news-severe-cold-in-delhi-also-affected-airlines/
20 जनवरी को सोरेन से घर पर हुई थी पूछताछ
बता दें, कि बड़गाईं अंचल के जमीन घोटाले के मामले में ED ने सोरेन को सबसे पहला समन भेजकर 14 अगस्त 2023 को पेश होने को कहा था। हालांकि सोरेन ने इस पर लिखित जवाब दिया था और समन को गैरकानूनी बताते हुए पेश नहीं हुए थे।
Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर