यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली बंगाल तक कांपी धरती, नेपाल में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप
Earthquake : पश्चिम बंगाल में सुबह 6:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप के झटके करीब 15 सेकंड तक रहे।देश के कई राज्यों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए इसका केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है, जहां पर इसकी भूकंप 7.1 मापी गई है।
भूकंप के झटके महसूस किए गए
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप के झटके करीब 15 सेकंड तक रहे। वहीं जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे कूच बिहार में भी झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना के अलावा कुछ और इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई हैं। समस्तीपुर, मोतिहारी में समेत कई इलाकों में सुबह छ बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब पांच सेकेंड तक धरती हिलती रही।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर सात मापी गई
वहीं नेपाल सरकार के मुताबिक इस की पुष्टि हो चुकी है कि आज सुबह नेपाल में जो भूकंप के झटके महसूस किया गया, उसका केंद्र नेपाल-चीन सीमा तिब्बत के डिंगे कांती में था। नेपाल सरकार के भूवैज्ञानिक विभाग के अनुसार, उस इलाके में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर सात मापी गई है। सुबह 6:35 बजे आए भूकंप से नेपाल के ज्यादातर हिस्से हिल गए इससे तिब्बत क्षेत्र के साथ नेपाल के पूर्व से मध्य क्षेत्र को भी झटका लगा है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप