भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ कटौती के दावे को किया खारिज, वाणिज्य सचिव ने कही ये बात

Donald Trump Tariff :

भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ कटौती के दावे को किया खारिज

Share

Donald Trump Tariff : भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ कटौती के दावे को खारिज किया है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि अमेरिका से कोई समझौता नहीं हुआ है बातचीत जारी है।

क्या भारत ने अमेरिका को टैरिफ में कटौती का कोई वादा किया है? इस पर अब भारत सरकार का जवाब आ गया है। भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले दावे से किनारा किया और कहा कि अभी कोई समझौता नहीं हुआ है। सरकार ने संसदीय समिति से कहा कि टैरिफ मुद्दे पर अमेरिका से कोई वादा नहीं किया गया है। साथ ही सरकार ने इस मसले को सुलझाने के लिए सितंबर तक का समय मांगा है।

बातचीत अभी भी जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार टैरिफ का मुद्दा उठा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप बीते दिन दावा किया था कि भारत ने टैरिफ को काफी कम करने की प्रतिबद्धता जताई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत टैरिफ कटौती पर सहमत हो गया है। अब भारत सरकार ने इसकी पोल खोल दी है। भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि किसी को भी डोनाल्ड ट्रंप के दावों और मीडिया रिपोर्टों पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि दोनों ही देशों के बीच समझौते पर बातचीत अभी भी जारी है।

ध्यान केंद्रित किया जा रहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के समक्ष पेश होते हुए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका पारस्परिक रूप से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं। इसमें केवल तत्काल टैरिफ समायोजन की मांग करने के बजाय दीर्घकालिक व्यापार सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

चिंताओं को दूर करने की भी कोशिश की

उन्होंने भारत के खिलाफ टैरिफ कार्रवाई पर चिंताओं को दूर करने की भी कोशिश की। उनका तर्क था कि नई दिल्ली वाशिंगटन के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है जो चीन कनाडा व मैक्सिको के बिल्कुल विपरीत है। बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने इन देशों के खिलाफ टैरिफ कार्रवाई की घोषणा की है जिनमें से कुछ पहले ही लागू हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का फैसला, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई गेहूं खरीद नीति को मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें