एडल्ट स्टार से जुड़े मामले में Donald Trump हुए गिरफ्तार, लगाया गया जुर्माना

Share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुश्किलों की तलवार लटकी हुई है। दरअसल, ट्रंप पर एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोप हैं। मंघलवार को इस केस में मैनहैटन कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। ट्रंप ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। ट्रंप पर एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस से जुड़े केस में जुर्माना लगाया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा

ट्रंप 8 गाड़ियों के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रंप ने अदालत में खुदको बेकसूर बताया है। ट्रंप ने कोर्ट में कहा कि “मेरे ऊपर लगे सभी 34 आरोप गलत हैं। मैं बिल्कुल निर्दोष हूं।” उन्होंने कोर्ट में कहा कि “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये सब कुछ अमेरिका में हो रहा है।” जज ने कहा कि ऐसी बातें बोलने से बचें, जिससे की माहौल बिगड़े। कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। ट्रंप भारतीय समय के अनुसार रात करीब 1 बजे कोर्ट से बाहर निकले।

ट्रंप पर लगाया गया जुर्माना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एडल्ट स्टार केस में कोर्ट ने 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, ट्रंप अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहे थे। गौरतलब हो की ट्रंप पर 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान वयस्क फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री स्टॉर्मी डैनियल को गोपनीय तरीके से धन का भुगतान करने का मामला है।

ये भी पढ़ें: Donald Trump आज न्यूयॉर्क कोर्ट में करेंगे सरेंडर, बढ़ाई गई सुरक्षा की व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें