Shah Rukh Khan & Thalapathy Vijay के साथ फिल्म बनाएंगे डायरेक्टर एटली

Shah Rukh Khan & Thalapathy Vijay with Atlee: शाहरुख खान स्टारर और एटली निर्देशित जवान से दर्शकों को रिलीज के पहले से ही काफी उम्मीदें थीं और फिल्म ने फैन्स को निराश नहीं किया। जवान, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके बाद से ही फैन्स को एक बार फिर से एटली और शाहरुख खान की जोड़ी का इंतजार है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे हर सिनेमा लवर एक्साइटिड हो गया है। एटली ने ऐलान किया है कि वो लियो फेम थलापति विजय और शाहरुख खान संग फिल्म बनाएंगे।
Shah Rukh Khan & Thalapathy Vijay with Atlee: एटली ने किया कंफर्म
एटली ने हाल ही में यूट्यूबर गोपीनाथ संग बातचीत संग शाहरुख खान और थलापति विजय संग अगले प्रोजेक्ट पर बात की। एटली ने बताया कि उन्होंने विजय को अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था। और उस वक्त शाहरुख खान संग चेन्नई में जिंदा बंदा का भी शूट हुआ था। ऐसे में शाहरुख भी मौजूद थीं, जिसके बाद एटली, शाहरुख और विजय की फोटो वायरल हुई थी।
स्क्रिप्ट पर काम कर रहे एटली
एटली ने बताया कि शाहरुख खान ने विजय संग बातचीत के दौरान उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था। एटली कहते हैं, ‘शाहरुख सर ने मुझसे कहा कि अगर कभी तुम दो हीरोज के साथ फिल्म बनाने का सोचो तो बताना.. हम दोनों तैयार हैं। विजय अन्ना ने भी सहमति जताई। तो मैं इस पर काम कर रहा हूं, ये मेरी अगली फिल्म हो सकती है। मैं स्क्रिप्ट पर मेहनत कर रहा हूं, जो दोनों स्टार्स के साथ न्याय कर सके।
एटली की विजय और शाहरुख संग फिल्में
बता दें कि एक ओर जहां एटली ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म जवान को डायरेक्ट किया है तो दूसरी ओर थलापति विजय के साथ वो- थेरी (2016), मेर्सल (2017) और बिगिल (2019) में काम कर चुके हैं। ये तीनों ही फिल्में हिट साबित हुई थीं। वहीं इन दिनों विजय फिल्म लियो को लेकर चर्चा में हैं, जो वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं जवान ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
ये भी पढ़ें-Tiger 3: सलमान के फैंस ने अनोखे अदांज में मनायी दिवाली