‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’ वाले बयान पर बोलीं डिंपल यादव एक्चुअली सपा से BJP घबराई हुई
Dimple Yadav : आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैनपुरी-करहल विधानसभा के दौरे से पहले मैनपुरी में सपा सांसद डिंपल यादव ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सीएम यहां आ रहे हैं. वहीं उन्होंने योगी के ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’ वाले बयान पर भी पलटवार किया है.
‘जनता से जुड़े मुद्दे को सुलझाने का काम करें’
सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वो यहां आ रहे हैं. लोकसभा में भी आए थे, दौरा कर रहे थे. बगल से दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री आए थे. अच्छी बात है और आकर देखें की खाद की यहां कितनी दिक्कत है किस तरह किसान परेशान घूम रहे हैं. किस तरह किसानों के खाद की कालाबाजारी हो रही है. वो यहां आएं और जनता से जुड़े मुद्दे को सुलझाने का काम करें.
‘अपराध दोगुनी गति से बढ़ रहे’
मुख्यमंत्री द्वारा ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’ के बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि बात यह नहीं है कि बेटियां घबरा जाती हैं. आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं, हमारी बेटियां, हमारी बहन सुरक्षित नहीं हैं. अगर आप एनसीआरबी के आंकड़े निकाल कर देखेंगे तो आप देखेंगे लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है और उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. अपराध दोगुनी गति से बढ़ रहे हैं। यह जो घबराने वाली बात कर रहे हैं यह एक्चुअली समाजवादी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी कहीं ना कहीं घबराई हुई है। इसी के चलते वो अंडबंड बयान दे रहे हैं. जो मूल मुद्दे हैं उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
‘इसमें मैं क्या कह सकती हूं’
बनारस में लगे पोस्टर जिसमें अखिलेश यादव को अर्जुन और राहुल गांधी को कृष्ण के रूप में दिखाया गया है इस पर डिंपल यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता है, किस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. किसी ने लगाए होंगे वह उसकी अपनी भावना और सोच होगी इसमें मैं क्या कह सकती हूं।
रिपोर्ट- विकास तिवारी, संवाददाता, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : अकोला में बोले PM मोदी… महा अघाडी मतलब भ्रष्टाचार, पैसों की उगाही और ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप