महाराष्ट्र : अकोला में बोले PM मोदी… महा अघाडी मतलब भ्रष्टाचार, पैसों की उगाही और ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा

PM Modi in Akola
Share

PM Modi in Akola : महाराष्ट्र के अकोला में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, केंद्र में हमारी नई सरकार को 5 महीने ही हुए हैं जिसमें लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी हैं। मैंने कुछ दिन पहले ही वधावन पोर्ट की आधारशिला रखी। आज भारत के सभी बंदरगाह की कुल क्षमता की दोगुना क्षमता अकेले वधावन पोर्ट की होने वाली है। वहीं अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर तंज कसा.

‘महा अघाडी वालों का घोटाला पत्र भी आया’

अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महायुती के घोषणापत्र के बीच महा अघाडी वालों का घोटाला पत्र भी आया है। अब पूरा देश जानता है कि महा अघाडी मतलब भ्रष्टाचार. महा अघाडी यानी पैसों की उगाही, महा अघाडी मतलब ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा. महा अघाडी मतलब टोकन मनी.

‘मराठी को अभिजात भाषा का दर्ज़ा देने का सौभाग्य मिला’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस और अघाडी वालों ने महाराष्ट्र के लोगों की जिस मांग को दशकों तक पूरा नहीं होने दिया। मोदी ने वो भी पूरा कर दिया। हमें मराठी को अभिजात भाषा का दर्ज़ा देने का सौभाग्य मिला है। मराठी को वो सम्मान मिला है जिससे पूरे महाराष्ट्र को गौरव जुड़ा है।

‘राहुल बाबा, संविधान का तो अपमान मत कीजिए’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वे(राहुल गांधी) हाथ में संविधान पकड़कर लहराते हैं। दो दिन पहले उनकी पोल खुल गई। जिस संविधान को वे लहराते हैं उसकी कॉपी आई जिस पर ऊपर तो भारत का संविधान लिखा था लेकिन अंदर सारे के सारे पन्ने कोरे थे। राहुल बाबा, संविधान का तो अपमान मत कीजिए. कांग्रेस पार्टी ने संविधान को मजाक बनाकर रख दिया है और पीएम मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है जो एक प्रकार से बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि है।

यह भी पढ़ें : Bihar : छठ पर्व मनाकर पटना लौट रहा था परिवार, एक हादसे ने उजाड़ दी मांग, कर दी गोद सूनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *