Dimple Yadav Oath: लोकसभा में डिंपल यादव ने ली शपथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रहे मौजूद

Dimple Yadav Oath: डिंपल यादव ने आज लोकसभा में सांसद बनने की शपथ ली. बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली पड़ी थी, जिसके बाद सीट पर उपचुनाव कराया गया. इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था और 8 दिसंबर को मतदानों की वोटिंग हुई थी. 8 दिसंबर के दिन डिंपल यादव ने इस सीट से प्रचंड जीत दर्ज की थी.
आज अपनी जीत को वैलिडेड करने के लिए डिंपल यादव ने मैनपुरी सांसद के तौर पर शपथ ली. देश की संसद में कई तरह के बिल पेश किए जाएंगे. भारत की विदेश नीति पर संसदीय समिति की रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा सप्लीमेंट्री और अतिरिक्त ग्रांट पर भी चर्चा होगी.