भागलपुर में डेंगू का कहर जारी, बच्चों में ज्यादा फैल रही बीमारी
Dengue News: बिहार(BIHAR) में डेंगू(DENGUE) का कहर जारी है। इसी क्रम में भागलपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, अस्पताल(JLNMCH) भागलपुर में 130 डेंगू मरीज भर्ती हैं। भर्ती मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है।
Dengue News- अब तक 600 पहुंच चुका है मरीजों का आंकड़ा
बरसात के मौसम में भागलपुर डेंगू के कहर से जूझ रहा है। यहां डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले यहां दो बच्चियों की डेंगू बीमारी से मौत हो गई थी। फिलहाल जेएलएनएमसीएच(JLNMCH) में भर्ती मरीजों में अधिकांश 10 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं। अभी तक दो बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत की वजह डेंगू से हुई है।
ज्यादातर बच्चे हैं Dengue के मरीज़
बीते शनिवार को भीखनपुर निवासी महिला की मौत हुई थी मौत के बाद महिला की एलिजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजधानी पटना के बाद भागलपुर में ही सबसे ज्यादा मरीज देखने को मिल रहे हैं। डेंगू मरीजों का आंकड़ा अब तक 600 पहुंच चुका है। डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा अभी 100 से अधिक डेंगू के मरीज मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें ज्यादातर बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि निजी क्लीनिकों में भी काफी संख्या में डेंगू के मरीज हैं।
रिपोर्टः अमरजीत कुमार सिंह, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
ये भी पढ़ें: AURANGABAD: अस्पताल में हाथापाई, मरीज के परिजन और गार्ड भिड़े