पंजाब के विधानसभा स्पीकर की मांग, हवाई अड्डों पर दी जाए सिख कर्मियों को कृपाण धारण करने की अनुमति
Demand of Punjab Assembly Speaker : पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सिख कर्मियों के हवाई अड्डे पर कृपाण न धारण कर पाने के मुद्दे को उठाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा हवाई अड्डों पर काम करने वाले अमृतधारी सिख कर्मचारियों पर कृपाण पहनने को लेकर पाबंदी है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने इस मामले को हल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है।
सोमवार को जारी एक प्रेस बयान में संधवां ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अमृतधारी सिखों की धार्मिक निशानियों के पहनने पर लगाई पाबंदी एक गलत निर्णय है. इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग भी इस सिख-विरोधी निर्णय को वापस लेने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
स्पीकर ने कहा कि सिख हमेशा मेहनत में विश्वास करते हैं और अपने धार्मिक आस्थाओं में भी दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों, नस्लों और जातियों का संगम है। उन्होंने कहा कि जिस देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता देता है. उस देश में प्रत्येक नागरिक को धार्मिक प्रतीक या निशानी पहनने पर पाबंदी लगाना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
संधवां ने कहा कि सिखों ने देश की आजादी के संघर्ष में बेमिसाल बहादुरी दिखाई है. देश तथा मान-सम्मान के लिए अपनी जानें कुर्बान की हैं। उन्होंने कहा कि उसी देश की वर्तमान सत्ताधारी सरकार सिखों की धार्मिक निशानियों के पहनने पर पाबंदी लगा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय सिखों के धार्मिक मामलों में सीधा हस्तक्षेप हैं, जिससे केंद्र सरकार को बचना चाहिए।
स्पीकर संधवां ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस निर्णय को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए और हवाई अड्डों पर काम करने वाले अमृतधारी सिखों को विरासती धार्मिक प्रतीक कृपाण पहनने की आजादी दी जाए।
यह भी पढ़ें : Punjab : जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेने वाला टाइपिस्ट गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप