कल से खराब हो सकती है दिल्ली की हवा, बढ़ सकता है प्रदूषण का स्तर

Share

सोमवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। मंगलवार को हवाएं मध्यम रहेंगी। इसके बाद बुधवार से हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। दो दिन बाद दिल्ली की हवा धीरे-धीरे प्रदूषित हो जाएगी। सोमवार को दिल्ली का AQI इंडेक्स 175 दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले 11 अंक ज्यादा है। वहीं, चार इलाकों में AQI 200 से ऊपर रहा। आपको बता दें कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का पहला चरण लागू हो चुका है।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, सोमवार को हवा की दिशा पश्चिम से उत्तर पश्चिम की ओर थी। वहीं, 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इस कारण हवा की गति कम होने से प्रदूषण बढ़ रहा है। मंगलवार को दक्षिण पश्चिम दिशा से हवा चलने का अनुमान है. इस अवधि के दौरान हवा की गति 8 से 14 किमी/घंटा के बीच रहने की उम्मीद है।

परिणामस्वरूप, बुधवार से वायु गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में आ सकती है। ऐसी स्थिति में हवा की गति 8 से 14 किमी प्रति घंटा है। इस दौरान सुबह के समय हल्का कोहरा भी रह सकता है। गुरुवार की सुबह तक हवा 12 किमी/घंटा की गति से उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर चलेगी। हालांकि, आसमान साफ ​​और कोहरा बना हुआ है।

चार क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है

चार क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब है। सोमवार को शादीपुर में AQI लेवल 287, वजीरपुर में 221, विवेक विहार में 203 और आनंद विहार में 206 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एनसीआर में सबसे प्रदूषित क्षेत्र ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 218 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है। इसके बाद गुरुग्राम में एक्यूआई 97, फरीदाबाद में 186, गाजियाबाद में 152 और नोएडा में 146 दर्ज किया गया।