दिल्ली वालों शॉपिंग के लिए हो जाओ तैयार, पढ़ें
दिल्ली में व्यापारियों ने 9 सितम्बर से भव्य चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित करने का ऐलान किया है। इस फेस्टिवल में चांदनी चौक के व्यापारियों के साथ-साथ मार्केट एसोसिएशन्स शामिल होंगे।
इस दौरान दिल्ली व आसपास क्षेत्रों से 5000 से ज्यादा व्यापारी शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल होंगे। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में ट्रिपल एफ, फैशन, फूड और फोक का संयोजन दिखेगा।
चांदनी चौक के मशहूर और ब्रांडेड कपड़े, लहंगे, साड़ी, सूट के स्टॉल होंगे वहीं चाट पकौड़ी, टिक्की, गोलगप्पे, जलेबी, घेवर, दहीभल्ले आदि व्यंजनों का लोग लुत्फ उठा सकेंगे।