दिल्ली में हुई ऑक्सीजन की कमी से मौतों की सही जानकारी दे दिल्ली सरकार: चौ. अनिल कुमार
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने राज्य सभा में मोदी सरकार द्वारा दिल्ली सरकार से प्राप्त सूचना अनुसार आक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने की बात सूचना दिए जाने पर अपना आक्रोष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुऐ जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आक्सीजन के लिए दर-दर भटकते देखा है। आक्सीजन की कमी से कई मौतें अस्पतालों के बाहर ऑटो, एम्बुलेंस तथा बीच सड़कों पर हुई।
परिवारों को 5 लाख रूपए की दे अर्थिक सहायता
चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दूसरी लहर के दोरान सेकड़ों मौतें आक्सीजन की कमी से हुई है। केजरीवाल सरकार ने जयपुर गोल्डन अस्पताल मामलें में दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी ही सरकार द्वारा गठित एक समिती की रिपोर्ट पेश कर आक्सीजन से हुई मौतों को नकारा था। अब राज्य सभा में पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने पूरी दिल्ली में एक भी मौत आक्सीजन से नहीं होने की बात कही है।
अस्पतालों से आपात जरूरत की सूचनाऐं प्राप्त होने लगी तब जाकर सरकार हरकत में आई
उन्होनें कहा कि दूसरी लहर के दोरान प्रयाप्त आक्सीजन की उपलब्धता होने के बावजूद भण्डारण व टैंकरों की कमी के कारण सैकड़ों जाने गई । केजरीवाल सरकार ने 976 मिट्रीक टन आक्सीजन की आवश्यकता बता कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ लिया। दिल्ली में जब अस्पतालों से आपात जरूरत की सूचनाऐं प्राप्त होने लगी तब जाकर सरकार हरकत में आई। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल पर इस आपराधिक लापरवाही के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। रिपोर्ट- ज्योति सिंह