दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा में घायल हुए SI Medha Lal Meena ने बताया पूरा वाक्या, जानें किसने भड़काया था दंगा
दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri) में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर मेधालाल मीणा (SI Medha Lal Meena) ने घटना के बारें में बताया कि कल जुलूस के दौरान दो गुटों में बहस होने के बाद झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद पुलिस ने समझाकर दोनों गुटों को अलग कर दिया। C- ब्लॉक से पथराव शुरू हुआ। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए। जहांगीरपुरी हिंसा पर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक बोले आगे की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फूटेज, वीडियो हमें मिले है जिसकी जांच होनी हैं। आगे की स्थिति के लिए इलाके को विभिन्न सेक्टर डिविजन में बांटा गया है। हर गली और नुक्कड़ पर प्रशासन तैनात है।
जहांगीरपुरी हिंसा में घायल हुए SI Medha Lal Meena ने बताया पूरा वाक्या
दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमने पीस कमिटी की मीटिंग में कहा है कि इलाके में जागरूकता फैलाकर आपस में शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की जानकारी मिले तो पुलिस को इसकी खबर करें। FIR में जो नामजद अभियुक्त है अंसार उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा पर दिल्ली के ASI अरूण कुमार ने कहा कि जुलूस में कुछ लोगों ने सरिया, डंडों और तलवारों से हमला किया। दंगाईयों ने गाड़ियों को आग लगा दी। मैं कुछ गाड़ियां हटा रहा था इसी दौरान एक ईट आकर मेरे कंधे पर लगी। एक पत्थर मेरे पीठ और पैर में भी लगा। बाद में अन्य पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। ज़्यादातार दंगाईयों के पास तलवार और चाकू थे।
आखिर किसने शुरु किया था दंगा?
बता दें कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri) में शनिवार शाम को हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज करते हुए अब तक 14 लोगों को दबोचा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 148, 149, 186, 353, 307, 323, 332, 427, 436, 120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर की है। इनमें शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाला अंसार भी शामिल है। आरोपी के पास से पिस्टल भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read Also:- दिल्ली पुलिस ने अंसार समेत 14 लोगों को दबोचा, देखें 14 आरोपियों की लिस्ट