Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के कारण धुंध, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 314 दर्ज
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर की हवा में मामूली सुधार देखने को मिला है। लेकिन फिर भी दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से निजात नहीं मिली है। दिल्ली एनसीआर के लोग अब भी जहरीली हवा में सांस ले रहे है वहीं वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर का (air quality index) वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 314 दर्ज किया गया है।
मालूम हो कि राजधानी में प्रदूषण के साथ-साथ तापमान भी गिर रहा है, यानी दिल्ली की जनता को अब जहरीली के साथ हवा अब ठंड का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं मौसम विभाग की मानें तो सूरज और बादलों के बीच आज भी आंख मिचौली का खेल जारी रहेगा। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के कारण धुंध है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। दिल्ली की हवा को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 372 दर्ज किया गया है। बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है।