Delhi-Police: ‘जरा हटके जरा बचके’, नये साल पर दिल्ली पुलिस ने दी फिल्मी अंदाज में जनता को चेतावनी

Share

देशवासी नए वर्ष का स्वागत करने को तैयार हैं। न्यू ईयर के उत्सव के लिए बहुत सारी तैयारियां की गई हैं। आज शाम होटल, रेस्टोरेंट्स और बार में लोग जुटेंगे ताकि 2023 को विदा करें और 2024 का स्वागत कर सकें। खाना खाते हैं, मनोरंजन करते हैं, डांस करते हैं और गाते हैं। इसके लिए रेटोरेंट्स और बार में अलग-अलग लाइटिंग और साज-सजावट लगाए गए हैं।

पुलिस ने भी कर ली न्यू इयर की तैयारी

आज देश भर में सभी पुलिस बलों को भीड़ को नियंत्रित करना और सुरक्षा को सुरक्षित रखना होगा। दिल्ली पुलिस ने इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गयी है। हाल ही में, उसका एक ट्वीट, जिसमें वह अजीब तरह से लोगों से कानून का पालन करने की अपील करता है, इंटरनेट पर बहुत वायरल हुआ है। दिल्ली पुलिस ने अपने संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए फिल्मों के नामों का सहारा लिया है।

फिल्में के नाम के माध्यम से पुलिस ने दिया निर्देश

दिल्ली पुलिस ने अपने पूर्व हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि न्यू ईयर पर ‘मस्त में रहने का’, लेकिन ‘जरा हटके जरा बचके’, अगर वह ‘एनिमल’ बनकर ‘बवाल’ या ‘नॉन स्टॉप धमाल’ मचाया तो 2024 का पहला दिन अपनी ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के बजाय ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ मनाना पड़ा होता। इस पोस्ट की खासियत यह है कि इसमें दिल्ली पुलिस ने फिल्मों के शीर्षक के माध्यम से जनता को एक संदेश भेजा है।

क्या है न्यू इयर का प्लान

सेंट्रल दिल्ली और कनॉट प्लेस में नए साल की पूर्व संध्या पर काफी लोग जुटते हैं। दिल्ली पुलिस ने भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कई उपाय किए हैं। 1 जनवरी की सुबह 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस अलग-अलग इलाकों में 250 टीमें तैनात करेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक नियंत्रण में रहे, लोग शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं और स्टंट न करें। साथ ही, दिल्ली पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग टीम के 400 जवानों को लगातार गश्त पर रखा जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Weather Update: नये साल से पहले ठंड का कहर, कोहरे के बीच हल्की बारिश की संभावना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *