CM केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत : हरपाल सिंह चीमा ने कहा… ‘सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद’

Delhi News

CM केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर नेताओं की प्रतिक्रिया

Share

Delhi News : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने नई आबकारी नीति मामले में अंतरिम जमानत दे दी है. ED द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेजा है. अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी है.

चंडीगढ़ में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर कहा, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के बहुत सारे नेताओं के खिलाफ एक षड्यंत्र रचकर झूठे शराब घोटाले का केस बनाया और अरविंद केजरीवाल को उसमें गिरफ्तार किया गया. आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बड़ी बेंच को रेफर करने का निर्णय लिया है. सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका है, मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं.

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, जमानत भी होगी और दोषमुक्ति भी क्योंकि यह मामला ED, CBI या IT का नहीं है बल्कि भाजपा के दृष्टिकोण का है और वो दृष्टिकोण है कि हम राजनीतिक रूप से नहीं लड़ेंगे बल्कि इन्हें(ED, CBI और IT) फ्रंट बनाकर लड़ेंगे.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर उनके वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है और धारा 19 और गिरफ्तारी की आवश्यकता के मुद्दे को एक बड़ी बेंच को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल हिरासत में ही रहेंगे क्योंकि CBI मामले में उनकी जमानत अभी भी लंबित है।

यह भी पढ़ें :UP NEWS : सीएम योगी ने किए जनता दर्शन, लोगों की सुनी गुहार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें