राजौरी गार्डन विधानसभा के गांवों में 10 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं- गोपाल राय

गोपाल राय, पर्यावरण एवं विकास मंत्री, दिल्ली

गोपाल राय, पर्यावरण एवं विकास मंत्री, दिल्ली

Share

Delhi News: दिल्ली के गांवों के विकास कार्यों में जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार ने राजौरी गार्डन विधान सभा में शनिवार को विकास सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्याे में जनता की सहभागिता को लेकर यह विकास सभा का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से गाँवों के लोगों को विकास कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि विकास प्रक्रिया में जनसहभागिता जरूरी है। इससे विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि लगभग 10 करोड़ रूपए से राजौरी गार्डन विधान सभा के गांवों में विकास कार्य किया जा रहा है। दिल्ली के गॉंवों के विकास से संबंधित कार्याे के लिए सरकार ने 900 करोड़ रूपए का बजट रखा है। इस अवसर पर राजौरी गार्डन विधान सभा के विधायक धनवती चंदेला और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

जहां विकास वहां हरियाली थीम पर केजरीवाल सरकार ने शुरू किया पौधरोपण और पौधा वितरण अभियान

गोपाल राय ने कहा कि विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण भी जरूरी है। इसीलिए हमारी सरकार ने जहाँ विकास-वहां हरियाली थीम पर सभी विधान सभा में पौधरोपण और पौधा वितरण अभियान शुरू किया है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 11 जुलाई से वृक्षारोपण और पौधा वितरण का अभियान शुरू हुआ है। उसी के तहत आज राजौरी गार्डन विधान सभा में लोगों के बीच विकास सभा के दौरान पौधे का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस साल 7 लाख 74 हजार से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत  इस साल 64 लाख से ज्यादा पौधे लगाने/वितरण  का लक्ष्य तय किया गया है। जिसे सभी हरित एजेंसी सहयोग से पूरा किया जाएगा। पौधारोपण अभियान के दौरान निःशुल्क औषधीय पौधों के वितरण का कार्य शुरू किया गया है। दिल्ली की सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे बाटें जा रहे हैं ताकि लोग अपने घरो में पौधरोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे।

दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा हर साल पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके कारण दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है। दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था, वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली के लोगों से चुनाव के समय जो महत्वपूर्ण गारंटी दी थी, उसमें दिल्ली के पर्यावरण को ठीक करने के लिए दो करोड़ पौधे लगाने का 5 साल में लक्ष्य रखा था। सरकार अपने इस कार्यकाल के चौथे वर्ष में  ही लगभग 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस लक्ष्य को सभी 21 सम्बंधित विभागों की हरित एजेंसियों के द्वारा पूरा किया गया है।

विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गाँवो में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था। दिल्ली के गाँवों के विकास के लिए इस साल सरकार ने  900 करोड़ रुपए का बजट रखा है। जिसके तहत दिल्ली के सभी गाँवो में बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि लगभग 10 करोड़ रूपए से राजौरी गार्डन विधान सभा के गांवों में विकास कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की हरियाणा को पांच गारंटी, सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें