Delhi : परिवहन मंत्री ने ऑटो संगठन के प्रतिनिधि मंडल से की मुलाकात, बोले… समस्याओं का करवाएंगे समाधान

Delhi News
Share

Delhi News : दिल्ली ऑटो संगठन के प्रतिनिधियों और ऑटो चालकों ने दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधियों ने केजरीवाल सरकार के कामकाज की सराहना की और अपने मुद्दे भी रखे. इस पर परिवहन मंत्री ने उनकी समस्याओं को गौर से सुना और अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान का रास्ता तलाशने की बात की.

प्रतिनिधियों ने बताया कि केंद्र सरकार के नए नियमानुसार ऑटो चालक को लाइसेंस बनवाने के लिए कार चलाकर टेस्ट देना होगा. इससे कई ऑटो चालकों को दिक्कत आ रही हैं क्योंकि कई ऑटो चालकों को कार चलाना नहीं आता. परिवहन मंत्री ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अधिकारियों से बात करेंगे. समस्या के समाधान का रास्ता तलाशेंगे.

सचिवालय में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात के दौरान दिल्ली ऑटो यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनके समक्ष अपने मुद्दे भी रखे. इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं दिल्ली सरकार की सराहना करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा ऑटो चालकों के हितों का ध्यान रखती है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है. हम अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद दिल्ली सरकार से करते हैं. परिवहन मंत्री ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान तालाशा जाएगा.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा से ही ऑटो चालकों के साथ है. उनके हित हमारी सरकार की प्राथमिकता है. पिछले नौ सालों में ऑटो चालकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए कई कार्य किए गए. आगे भी सरकार ऑटो चालकों के हित के लिए प्रतिबद्ध है.

वहीं प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अब परिवहन विभाग का कार्यालय राजपुरा रोड पर बनाया गया है. अभी वहां पेयजल के लिए वॉटरकूलर की व्यवस्था नहीं है. वहां वेटिंग ऐरिया भी अभी नहीं है. परिवहन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही वहां वाटर कूलर लगा दिया जाएगा. शेड लगवाकर वेटिंग एरिया भी बनवाया जाएगा.

ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा CM केजरीवाल ने हमेशा उनके हितों का ध्यान रखा है और उन्हें सम्मान दिलवाया है. कोरोना काल में लॉकडाउन के समय बेरोजगारी की स्थिति में भी केजरीवाल सरकार ने ऑटो वालों को आर्थिक सहायता दी. दो बार पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि की आर्थिक मदद भी की गई. प्रदेश सरकार ने डिम्टस, सिम, फिटनस समेत कई तरह की फीस भी माफ कर ऑटो वालों को बड़ी राहत दी.

केजरीवाल सरकार ने ऑटो चालकों दी ये राहतें

  • कोरोना में 2 बार 5-5 हजार यानि कुल 10 हजार रूपए दिए.
  • डिम्टस की फीस 1420 रुपए सलाना से घटाकर शून्य कर दी.
  • सिम की फिस 584 रुपए सलाना से घटाकर फ्री कर दी.
  • फिटनस की फिस 600 रूपए सलाना से घटाकर मुफ्त कर दी.
  • ऑटो मीटर की रोड ट्राई भी खत्म की.
  • ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस पर लगने वाली क्लास बंद कर दी.
  • परमिट फीस को 1000 से घटाकर 500 कर दिया.
  • आरसी का पता बदलवाले पर हर महीना 500 रुपए (6 हजार सालाना) पेनल्टी लगती थी. इसे घटाकर 100 (1200 रुपए सालाना) कर दिया.
  • दिल्ली के अंदर 511 ऑटो स्टैंड बनवाए.

ऑटो चालकों का कहना है कि सरकार की ओर से उनके भविष्य की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया. सीएम केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करवाया. अधिकांश ऑटो वालों के बच्चे इन्हीं स्कूलों में पढ़ते हैं. सरकारी स्कूलों के दुरुस्त होने से ऑटो वालों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है. बताया कि बुराड़ी के रमेश आटो वाले की बेटी केजरीवाल के सरकारी स्कूल में पढ़कर केंद्रीय विद्यालय में टीचर बन गई. वहीं 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति और उस पर भी 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलने से भी ऑटो वालों को बहुत बड़ी राहत मिली है. मोहल्ला क्लिनिक व अस्पतालों में इलाज, दवाइयां फ्री मिलने से काफी राहत मिली. इलाज का खर्च बचा है.

यह भी पढ़ें :   वाराणसी : वर्दी में लुटेरा, व्यापारी से लूटे 42 लाख पचास हजार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *