Advertisement

Delhi-NCR: महुआ मोइत्रा ने फिर खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, इस बार बनेगी बात?

HC Mahua Moitra again knocked on the door of the High Court, this time the matter will be resolved mahua-moitra-approached-the-delhi-high-court-eviction-notice IN HINDI NEWS
Share
Advertisement

Delhi-NCR: गुरुवार 18 दिसंबर यानी आज दिल्ली उच्च न्यायालय का कैश फॉर क्वेरी मामले में निष्कासित लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने दरवाजा खटखटाया। पिछले साल 8 दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित किए गए मोइत्रा को पहले आवंटन रद्द होने के बाद 7 जनवरी तक घर खाली करने के लिए कहा गया था। महुआ मोइत्रा के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी संसदीय सदस्यता के निलंबन को चुनौती देने का मामला चल रहा है। हाई कोर्ट ने महुआ के सरकारी आवास को खाली करने के नोटिस को चुनौती दी है।

Advertisement

महुआ के वकील ने कहा..

दरअसल, महुआ मोइत्रा के वकील ने कहा है कि वे पहले भी हाई कोर्ट गए थे लेकिन हाई कोर्ट ने उचित ऑथारिटी के सामने मामले को रखने के लिए कहा था। महुआ के वकील ने बताया कि मामला 5 जनवरी को ऑथारिटी के सामने पेश किया गया था, जिसे 8 जनवरी को पेश करने के लिए कहा गया था। फिर हमें 16 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया। जिस दिन हमारा उत्तर आया, उसी दिन सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी हुआ और हमारी अर्ज़ी खारिज कर दी गई। हम भी हमारी अर्ज़ी खारिज करने के आदेश की एक प्रति भी नहीं मिली।

मोइत्रा ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

बता दें की तृणमूल कांग्रेस सांसद ने बिजनेसमैन गौतम अडाणी के खिलाफ लोकसभा में सवाल पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर उपहार और अन्य लाभ लेने का आरोप लगाया है। 8 दिसंबर को संसद की अनुशासन समिति ने उनकी निष्कासन की सिफारिश की। सांसद को अनैतिक व्यवहार के लिए भी दोषी ठहराया गया था। गुरुवार को महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मोइत्रा की बेदखली नोटिस के खिलाफ याचिका पर न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया शीघ्र ही सुनवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- Political News: कारसेवकों पर गोली चलाने का फैसला सही-शिवपाल यादव

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *