Delhi Metro Station Collapse: गोकुलपुरी हादसे में DMRC देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा

Delhi Metro Station Collapse:
गुरुवार को दिल्ली ( Delhi Metro Station Collapse) के गुकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। अब इसपर DMRC की प्रतिक्रिया सामने आई है। मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 1 की मौत हो चुकी है। अब इस पर DMRC ने एक्शन लेते हुए कई कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया है। इसी के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है।
परिजनों को DMRC देगी मुआवजा
सुबह 11 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म की ओर स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए. उन्हें तुरंत चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इसी दौरान घायलों में से एक की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े: Delhi Metro Collapse: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का स्लैब गिरने से हड़कंप, हादसे में 5 लोग घायल
इस घटना के करीब एक घंटे बाद DMRC की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उनका कहना है कि इस हादसे में जिन व्यक्तियों को मामूली चोट आई हैंष उन्हें 1 लाख और जिन्हें गंभीर चोट आई हैं। उन्हें 25 लाख इसी के साथ मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा DMRC की ओर से दिया जाने वाला है। इतना ही नहीं डीएमआरसी के अधिकारी अस्पताल में हैं और घायलों को हरसंभव सहायता देने की कोशिश कर रहे हैं।
दूसरी बार हुआ हादसा
इससे पूर्व में इंदरलोक मेट्रो स्टेशन पर भी महिला के साथ ऐसा ही हादसा देखने को मिला था। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला यात्री की साड़ी ट्रेन में फंसने और काफी दूर तक उसके घिसटने के बाद दिल्ली मेट्रो ने मृतक महिला के दोनों बच्चों को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. महिला इंद्रलोक से नांगलोई के लिए जा रही थी. हालांकि दूसरी घटना के तुरंत बाद डीएमआरसी ने मुआवजे की राशि बढ़ा दी है. दो महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के अंदर किसी भी प्रकार की घटना होने पर एक्स ग्रेशिया यानि क्षतिपूर्ति की धनराशि को बढ़ाया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप