Delhi Metro : आज पूरा दिन परेशान रहेंगे मेट्रो यात्री, DMRC ने बताई ये वजह

Delhi Metro

Delhi Metro

Share

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को आज बृहस्पतिवार को पूरा दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो के दूसरे सबसे व्यस्त ब्लू लाइन पर मोती नगर से कीर्ति नगर के बीच केवल चोरी होने के कारण बृहस्पतिवार सुबह से ही मेट्रो का परिचालन प्रभावित है। इससे यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली मेट्रो के एलिवेटेड कारिडोर पर चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बृहस्पतिवार को ट्रेन सेवा देरी से चल रही है। यात्रियों को आज पूरा दिन इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दोनों स्टेशनों के बीच धीमी गति

दिल्ली मेट्रो रेल निगम डीएमआरसी का कहना है सिग्नल का वायर चोरी होने के कारण दिन में दोनों स्टेशनों के बीच धीमी गति से मेट्रो का परिचालन जारी रखा जाएगा ताकि यात्रियों के आवागमन में ज्यादा असुविधा का सामना न करना पड़े। ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक मेट्रो का परिचालन होता है। इस वजह से यह कॉरिडोर एनसीआर के दो प्रमुख शहरों को दिल्ली से जोड़ती है। इससे इस कॉरिडोर की मेट्रो में यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक होती है।

मजेंटा लाइन का विकल्प मौजूद

डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यात्री परिचालन प्रभावित होने की घटना को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्लान करें।” द्वारका और उत्तम नगर की ओर से नोएडा की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए मजेंटा लाइन का विकल्प मौजूद हैं।

यात्री जनकपुरी पश्चिम स्टेशन पर मेट्रो बदलकर मैजेंटा लाइन की मेट्रो से नोएडा बोटैनिकल गार्डन पहुंच सकते हैं। हाल के दिनों में सिग्नल सिस्टम का वायर चोरी होने की ऐसी कई घटनाएं रेड लाइन वह दिल्ली मेट्रो के कुछ अन्य कॉरिडोर पर सामने आई हैं, जो मेट्रो का परिचालन प्रभावित होने कि कारण बना है।

यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा

केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक की जाएगी। क्योकि दिन के समय प्रभावित सेक्शन पर ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। बता दें कि ट्रेन सेवाओं में देरी से सुबह स्कूल-कॉलेज और दफ्तर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त कॉरिडोर में से एक ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली से जोड़ती है। समस्या दुरुस्त होने तक इससे बड़ी संख्या में यात्रियों पर असर पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *