करोल बाग में इमारत का एक हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा, 1 की मौत…रेस्क्यू ऑपरेशन जारी   

Delhi News

Delhi News

Share

Delhi: दिल्ली के करोल बाग में बड़ा हादसा हुआ है। बापा नगर इलाके में अंबेडकर गली हिल मार्केट में एक पुराना तीन मंजिला मकान भर भराकर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना के बाद एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर मौजूद है। मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है। अब तक मलबे से 15 लोगों को निकाला जा चुका है, अभी कई लोगों लोगों के फंसे होने की आशंका है। 

15 लोगों को किया गया रेस्क्यू

दिल्ली के एडिशनल DCP हुकमा राम ने कहा, “अभी तक 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, ऑपरेशन अभी जारी है…बताया जा रहा है कि एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। कानून के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी…”

उप-मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुमेश कुमार दुआ ने कहा हमने 7 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। हमारी टीम ने बहुत अच्छा काम किया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति और दबा हो सकता है। मलबा हटाया जा रहा है।  

ये भी पढ़ें : कांग्रेस का भ्रष्टाचार सबको याद है, ये जनता को खुश नहीं करते…दामाद को खुश करते हैं : CM नायब सिंह सैनी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *