दिल्ली सरकार 5 साल में 20 लाख युवाओं को देगी रोजगार, जानें CM केजरीवाल की क्या है योजना?

Delhi Food Hub
Share

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी फूड हब (Delhi Food Hub) को विश्वस्तरीय पहचान देगी। सरकार ने पहले फेज में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मजनू का टीला और चांदनी चौक को फूड हब के रूप में विकसित करने के लिए चुना है। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि फूड हब के विकसित होने से दिल्ली में व्यापार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ बड़ी संख्या में नए रोजगार उत्पन्न होंगे। काफी रिसर्च और मार्केट एसोसिएशंस के साथ कई बैठकों के बाद मजनू का टीला और चांदनी चौक को चिन्हित किया गया है। यहां सड़क, बिजली, पानी व सफाई का इंतजाम किया जाएगा और फूड सेफ्टी व हाइजिन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। साथ ही, पूरे देश और दुनिया के अंदर इसकी ब्रांडिंग की जाएगी, ताकि दिल्ली आने वाले लोग उस फूड हब में आ सकें।

केजरीवाल सरकार दिल्ली के फूड हब को देगी विश्वस्तरीय पहचान

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगले छह हफ्ते के अंदर एक डिजाइन प्रतियोगिता करेंगे, जिसमें देश की मशहूर आर्किटेक्चर फर्म से इनको विकसित करने के लिए डिजाइन मांगा जाएगा। इसके बाद अगले 12 हफ्तों में आर्किटेक्चर के डिजाइन को अंतिम रूप देकर कांट्रैक्ट दे दिया जाएगा और दोनों फूड हब को विकसित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि आज देश भर में बेरोजगारी की बेहद गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। दिल्ली में भी कई बेरोजगार युवा हैं। पिछले कुछ सालों में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार है, तब से लेकर आज तक हम लोगों ने कई प्रयासों से लगभग 12 से 13 लाख युवाओं के लिए रोजगार दिलवाए। आने वाले पांच साल के अंदर हमने यह लक्ष्य रखा है कि 20 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे।

Read Also:- MonkeyPox: दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स का पहला केस, WHO ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया

हमारी सरकार बनने कें बाद से हमने 12-13 लाख युवाओं को रोजगार दिया

आगे CM ने कहा कि आज देश भर में बेरोजगारी की बेहद गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। दिल्ली में भी कई बेरोजगार युवा हैं। पिछले कुछ सालों में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार है, तब से लेकर आज तक हम लोगों ने कई प्रयासों से लगभग 12 से 13 लाख युवाओं के लिए रोजगार दिलवाए। आने वाले पांच साल के अंदर हमने यह लक्ष्य रखा है कि 20 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे। रोजगार उत्पन्न करने के लिए मैं और मेरी पूरी सरकार रात-दिन मेहनत कर रही है। हम कई नए आइडिया लेकर आ रहे हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जा सकें।

फूड हब के विकसित होने से बढ़ेगी ग्राहकों की संख्या

केजरीवाल सरकार की इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों के खाने (Delhi Food Hub) के अनुभवों को और बेहतर बनाना है। साथ ही, इन फूड हबों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करना है। इसके लिए सरकार इन मार्केट का समुचित पुनर्विकास करेगी। जिसमें सड़कें, सीवेज, लाइट और पार्किंग व्यवस्था आदि शामिल है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा इन हबों के अंदर मिलने वाले खाद्य वस्तुओं को खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही, दिल्ली सरकार महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले फूड हब की ब्रांडिंग भी करेगी। दिल्ली में फूड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इन फूड हब और मार्केटिंग के लिए एक अनूठा ब्रांड विकसित किया जाएगा।

प्रोजेक्ट में अब तक हुई यह प्रगति

मजनू का टीला- इसे ‘दिल्ली का छोटा तिब्बत’ बाजार के रूप में भी जाना जाता है। यह दिल्ली में सबसे तेजी से बढ़ते खाद्य स्थलों में से एक है। यह हब छात्रों के बीच एक प्रसिद्ध स्थान के तौर पर जाना जाता है और यहां पर कई एशियाई व्यंजन मिलते हैं।

चांदनी चौक- चांदनी चौक में आसपास काफी कुछ है। चांदनी चौका का खाना बहुत प्रसिद्ध है। यहां कई अन्य व्यंजन प्रसिद्ध हैं।

डिजाइन प्रतियोगिता से आर्किटेक्चर फर्म का होगा चयन

केजरीवाल सरकार अब इन दोनों प्रतिष्ठित फूड हब में से प्रत्येक के लिए 6 सप्ताह के भीतर एक डिजाइन प्रतियोगिता शुरू करेगी, ताकि देश के अंदर और देश के बाहर से मशहूर विभिन्न आर्किटेक्चर और शहरी डिजाइन फर्मों से नए और अच्छे आइडिया मिल सकें। इसके बाद 12 सप्ताह के अंदर सबसे अच्छा आडिया देने वाले आर्किटेक्चर फर्म को इसको विकसित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

फूड हब के विकास में मार्केट एसोसिएशन का भी रहेगा सहयोग

इन दोनों फूड हब (Delhi Food Hub) को विकसित करने के लिए जिन आर्किटेक्चरल फर्मों की नियुक्ति की जाएगी, वे जल्द से जल्द उन कार्यों की पहचान करेंगे, जो उसको विकसित करने के लिए आवश्यक है। फर्म हब के समग्र पुनर्विकास और रीडिज़ाइन योजना पर काम करेगी। इन दोनों फूड हब को विकसित करने को लेकर मार्केट एसोसिएशन से पहले ही बात हो चुकी है। मार्केट एसोसिएशन ने योजना के सुचारू कार्यान्वयन और उसके बाद रखरखाव के लिए बिना शर्त सहयोग देने वादा किया है।